नई दिल्ली:राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने पर आप और भाजपा में जुबानी जंग तेज हो गई है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया और एक स्टिंग वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि आप ने एमसीडी चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटे हैं. इसपर आप विधायक दिलीप पांडेय ने भाजपा पर पलटवार (aap mla dilip pandey targets bjp on sting video) किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ने एमसीडी में 15 साल तक राज किया लेकिन इसके बावजूद इनके पास 15 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताने को कुछ नहीं है. इस दौरान भाजपा के जिलास्तर के कई नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
आप विधायक ने कहा कि जनता जानती है कि दिल्ली में भाजपा ने कुछ भी काम नहीं किया है और इसी के चलते इन्हें इन फर्जी स्टिंग वीडियो का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट के लिए सभी में होड़ थी. हर कोई चाहता था कि पार्टी उन्हें टिकट दे. इस दौरान नीचे के लेवल पर कई दलाल एक्टिव हुए जो पैसे लेकर पार्टी की टिकट देने की बात करने लगे. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है. किसी भी उम्मीदवार को पैसे लेकर टिकट नहीं दिया गया है.