दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा के पास फर्जी स्टिंग करने के अलावा कोई काम नहीं- दिलीप पांडे - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

भाजपा के स्टिंग पर आप विधायक दिलीप पांडे ने कहा है कि भाजपा के पास फर्जी स्टिंग और तरह-तरह के वीडियो बनाने के अलावा कोई काम (aap mla dilip pandey targets bjp on sting video) नहीं है. उन्होंने यह बात सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

भाजपा के कई नेता आप में हुए शामिल
भाजपा के कई नेता आप में हुए शामिल

By

Published : Nov 21, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 2:32 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने पर आप और भाजपा में जुबानी जंग तेज हो गई है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया और एक स्टिंग वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि आप ने एमसीडी चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटे हैं. इसपर आप विधायक दिलीप पांडेय ने भाजपा पर पलटवार (aap mla dilip pandey targets bjp on sting video) किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ने एमसीडी में 15 साल तक राज किया लेकिन इसके बावजूद इनके पास 15 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताने को कुछ नहीं है. इस दौरान भाजपा के जिलास्तर के कई नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

आप विधायक ने कहा कि जनता जानती है कि दिल्ली में भाजपा ने कुछ भी काम नहीं किया है और इसी के चलते इन्हें इन फर्जी स्टिंग वीडियो का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट के लिए सभी में होड़ थी. हर कोई चाहता था कि पार्टी उन्हें टिकट दे. इस दौरान नीचे के लेवल पर कई दलाल एक्टिव हुए जो पैसे लेकर पार्टी की टिकट देने की बात करने लगे. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है. किसी भी उम्मीदवार को पैसे लेकर टिकट नहीं दिया गया है.

आप विधायक दिलीप पांडे

यह भी पढ़ें-संबित पात्रा ने टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर लगाया आप नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप

दिलीप पांडेय ने कहा कि एमसीडी चुनाव में भाजपा के पास जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ये लोग झूठे स्टिंग लेकर आते हैं और हर बार खुद ही एक्सपोज होते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा एमसीडी चुनाव हार रही है और यही वजह है कि वह मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी एमसीडी में सरकार बनाने जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 21, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details