दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल को झटका, AAP MLA देवेंद्र सहरावत BJP में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले बिजवासन से AAP विधायक देवेंद्र सिंह सहरावत ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी राफेल की दलाली का पैसा विधायकों को खरीदने में लगा रहे हैं.

AAP MLA देवेंद्र सहरावत BJP में होंगे शामिल

By

Published : May 6, 2019, 1:36 PM IST

Updated : May 6, 2019, 2:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में मतदान से पहले आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है. बिजवासन से AAP विधायक देवेंद्र सिंह सहरावत ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है.

देवेंद्र सहरावत के बीजेपी में शामिल होने को लेकर जब सीएम केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा, 'मोदी जी राफेल की दलाली का पैसा विधायकों को खरीदने में लगा रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अनिल वाजपेयी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली की गांधीनगर सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. लोकसभा चुनावों के बीच में विधायकों का पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी में जाना AAP के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.


AAP की प्राथमिक सदस्यता से निलंबन
सहरावत को कुछ महीने पहले AAP ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. पार्टी ने सहरावत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी लगाया था.

कौन हैं देवेंद्र सहरावत?
देवेंद्र सहरावत एक रिटायर्ड कर्नल हैं, उन्होंने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की कथित अश्लील सीडी सामने आने के बाद से अपनी ही पार्टी पर लगातार हमला बोला था.

साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि पार्टी के बड़े नेता महिलाओं का शोषण कर रहे हैं. हालांकि अपने उस पत्र में सहरावत ने यह भी लिखा था कि उनके पास इस बात के कोई सबूत नहीं हैं.

Last Updated : May 6, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details