दिल्ली

delhi

AAP विधायक आतिशी ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज, कहा- कोरोना से बचाव के लिए यही उपाय

By

Published : May 21, 2021, 12:54 AM IST

कालकाजी विधानसभा की विधायक आतिशी ने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. अतिथि ने तुगलकाबाद स्थित अरुणा आसफ अली सर्वोदय कन्या विद्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन का अपना पहला डोज लगवाया.

AAP विधायक आतिशी ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज
AAP विधायक आतिशी ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज

नई दिल्ली:कालकाजी विधानसभा की विधायक आतिशी ने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. अतिथि ने तुगलकाबाद स्थित अरुणा आसफ अली सर्वोदय कन्या विद्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन का अपना पहला डोज लगवाया. विधायक आतिशी ने एक आम नागरिक की तरह कोविन ऐप पर पहले पंजीकरण किया, फिर सेंटर पर पहुंचकर सभी नियमों की प्रक्रिया पूरी कर अपना डोज़ लगवाया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में शुक्रवार को 150 केंद्रों पर बंद रहेगा 18+ का वैक्सीनेशन

आतिशी ने कोविड सेंटर का लिया जायजा
वैक्सीनेशन के बाद आतिशी ने सेंटर का जायजा भी लिया साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद स्टाफ के सहयोग की सराहना भी की. आतिशी ने वैक्सीन लगवा रहे लोगों से बात की और उनकी परेशानियों को भी जाना.

ये भी पढ़ें-शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित JNU प्रोफेसर दीपक गौड़ का कोरोना से निधन


वैक्सीनेशन के बावजूद आतिशी ने बताया कि दिल्ली वालों में वैक्सीनेशन को लेकर बेहद उत्साह है, जिसे दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए जा रहे रोज के वैक्सीनेशन बुलेटिन में भी देखा जा सकता है, दिल्ली सरकार की व्यवस्था से काफी खुश हैं लेकिन वैक्सीन की सप्लाई कम होने के चलते दिल्ली सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है, हम कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन मिल पाए तो हम जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगा पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details