दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ये हिंसा हमने नहीं कराई है, इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार- अमानतुल्लाह खान - CNG सिलिंडर

सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र भी कैब का विरोध कर रहे हैं.

reaction on jamia Violence
विधायक अमानतुल्लाह खान

By

Published : Dec 15, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 7:26 PM IST

नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग हिंसा पर उतर आए और लोगों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों को आग लगा दी है.

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
वहीं इस हिंसा को देखकते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए. इसमें किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार है.

मनोज तिवारी की ट्वीट
वहीं मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहे हैं. भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं. लोगों को उकसाना बंद करो. दिल्ली की जनता AAP गद्दारों को सबक़ सिखाएगी. Aap का पाप सामने आ रहा है.

कपिल मिश्रा का ट्वीट
वहीं इस पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ये आतंकवादी हमला हैं. CNG सिलिंडर वाली बस में आग लगाने का मतलब हैं बड़े ब्लास्ट करने की साजिश. इसे आतंकवादी हमले के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता. ये आग अमानतुल्ला खान ने लगवाई है. दिल्ली में गोधरा कांड दोहराने की तैयारी हैं.

विधायक अमानतुल्लाह खान

हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार
वहीं जामिया बवाल पर ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ये हिंसा हमने नहीं कराई है. इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details