नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और इसी के साथ तारीखों को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि दिल्ली में 12 मई को छठवें चरण में मतदान होगा. छठवें चरण के चुनाव में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे.
गौर करने वाली बात ये है कि 12 मई को रमजान को दिन है इस पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है. जिस पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने पलटवार भी किया है.
विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा कि 12 मई का दिन होगा और दिल्ली में रमज़ान होगा. मुसलमान वोट कम करेगा इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा. जिस पर कपिल मिश्रा ने लिखा कि AAP की हार का बहाना नम्बर - 786. ये शुरू हो गया हिन्दू मुसलमान. क्या बात बोली हैं - रमजान हैं इसलिए मोदी की जीत होगी, सुभानअल्लाह. मुसलमान किसको वोट देगा इसका ठेका निकला हैं क्या? AAP ने ये मान लिया कि हिन्दू मोदी को ही वोट करेगा?
वहीं तारीखों के ऐलान को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने भी एतराज जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि क्या मोदी जी ने अपने चुनाव प्रचार की तारीख चुनाव आयोग को भेजा और चुनाव आयोग ने उनके हिसाब से चुनाव की तारीखें घोषित की? कभी सुना है बंगाल में 7 फेज में चुनाव?