दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: केंद्र सरकार पर भड़के आप विधायक, कहा- पूरा हिसाब लेगें अन्नदाता - किसान आंदोलन

दिल्ली पुलिस की किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प का आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव ने विरोध किया है. विधायक अजेश यादव ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों के साथ दिल्ली पुलिस का ऐसा बर्ताव बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

MLA Ajesh Yadav
विधायक अजेश यादव

By

Published : Nov 27, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली:किसानों के आंदोलन को लेकर के आम आदमी पार्टी के विधायकों ने किसानों का समर्थन करना शुरू कर दिया है. लगभग सभी विधायकों अपने-अपने तरीके से किसानों का समर्थन करने की बात कह रहे हैं. विधायक अजेश यादव ने भी किसानों का समर्थन किया है.

विधायक अजेश यादव

उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ गलत रवैया अपनाया जा रहा है और केंद्र सरकार से किसान चुन-चुन कर इसका हिसाब भी लेंगे. जिस तरीके से किसानों पर दिल्ली पुलिस बर्बरता कर रही है और लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले फेंके जा रहे हैं. वह बिल्कुल गलत है. किसान पूरे देश का अन्नदाता है और उसके साथ इस तरीके की बर्बरता बिल्कुल ही गलत है.

विधायक अजेश यादव ने कहा कि इस बर्बरता का किसान चुन-चुन कर हिसाब लेंगे. वह खुद एक किसान के बेटे हैं और इस तरीके की बर्बरता किसानों के साथ वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. ना ही देश किसानों के साथ हो रही इस बर्बरता को बर्दाश्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details