नई दिल्ली: कंबोडिया के सातवें आम चुनाव में आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए. उन्हें वहां के राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा आमंत्रित किया गया था. कंबोडिया से वापस आकर विधायक अजय दत्त ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मैंने देखा कि वहां किस तरह से वोटिंग होती है. इस दौरान मैंने इस पर भी गौर किया कि भारत में चुनाव व्यवस्था किस तरह से बेहतर हो सकती है.
उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को कंबोडिया में आम चुनाव में मुझे बतौर पर्यवेक्षक बुलाया गया था. इसके लिए मुझे बकायदा वहां के चुनाव आयोग द्वारा सर्टिफिकेट भेजा गया था. मुझे वहां पर काफी सम्मान मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आम आदमी पार्टी के विचारों और नीतियों को काफी पसंद किया जा रहा है. इतने बड़े मंच पर आम आदमी पार्टी विधायक को आमंत्रित किया गया, यह दिल्लीवासियों, आम आदमी पार्टी और देश के लिए बड़े गौरव की बात है.