नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनावों को बार-बार टालने को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीम कोर्ट जाने के कदम पर गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. दरअसल, आप ने अपने मुकदमे में समयबद्ध तत्काल महापौर चुनाव कराने की मांग की है, साथ ही कानून के अनुसार बुजुर्गो द्वारा मतदान पर रोक लगाने की भी मांग की है.
सचदेवा ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हमेशा जनता को गुमराह करते रहे हैं. उन्हें संविधान पर कोई भरोसा नहीं है. जब भी वे अपनी गलतियों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और जब कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है, वे इसे स्वीकार करने से इनकार करते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि आप पार्टी ही एमसीडी हाउस से भागी थी, उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल के पास बहुमत है तो मेयर चुनने में क्या दिक्कत है. भाजपा नेता ने कहा कि अब आप कोर्ट चली गई हैं, उन्हें सफाई देनी होगी कि सदन में हंगामा किसने किया, माइक किसने फेंका और पीठासीन अधिकारी की कुर्सी पर कौन चढ़ा. उन्होंने दावा किया कि ऐसी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें आप पार्षद जानबूझ कर मेयर के चुनाव में बाधा डालते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़े:IGI एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट को हाईजैक करने का ट्वीट करनेवाला आरोपी गिरफ्तार