नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना में तकरार जारी है. रविवार को जहां एलजी और दिल्ली सरकार में आरोप प्रत्यारोप का दौर चला तो वहीं सोमवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर एलजी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो काम दिल्ली सरकार करा रही है, एलजी उसे अपना बताकर वहां पहुंच जाते हैं. क्रेडिट लेने की इतनी भी लालसा कैसी.
उन्होंने कहा कि हमें महसूस हुआ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कौन कौन से आइडिया पर काम कर रहे हैं, इसे जानने के लिए एलजी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके लिए अलग अलग विभागों के छोटे अफसरों को बुलाकर पूछा जाता है कि अरविंद केजरीवाल कौन से आइडिया पर काम कर रहे हैं और कौन सा नया काम हो रहा है. इसके बाद एलजी का प्रोग्राम बनाया जाता है और वे वहां पहुंच जाते हैं. फिर मीडिया के सामने फोटो खिंचवाकर कहते हैं कि देखिए ये काम मैं करवा रहा हूं. इससे दिल्ली सरकार के काम का नुकसान होता है.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि रविवार को एलजी विनय कुमार सक्सेना सप्लीमेंट्री ड्रेन पर गए. यहां उन्होंने अधिकारियों पर इतना दबाव बनाया कि अफसरों ने फ्लोटिंग वेटलैंड में प्लास्टिक की थैलियों में पौधे लगा दिए. ये तो साफ तौर पर पौधों और पैसों की बर्बादी है. ऐसे तो पौधे मर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम एलजी की मदद कर देते हैं कि केजरीवाल के प्रोजेक्ट कहां-कहां चल रहे हैं और वे जाकर उसका क्रेडिट ले सकते हैं. आप मंत्री ने कहा कि मैं जिन जगहों के बारे में बताने जा रहा हूं, वहां एलजी जाएं और फीता काट दें. इसके बारे में हम आपको बताते हैं.