नई दिल्लीःसुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने की मांग वाली अपनी याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी. उपराज्यपाल ने मेयर चुनाव के लिए 6 फरवरी को सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके पहले शैली ओबेराय ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
बता दें, दिल्ली में मेयर का चुनाव 24 जनवरी को हंगामा के चलते स्थगित कर दिया गया था. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर मेयर चुनाव कराने से भागने का आरोप लगाया था. इसके बाद सदन के नेता मुकेश गोयल और आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समयबद्ध तरीके से मेयर चुनाव कराने की अनुमति देने के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
आम आदमी पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की थी. बीजेपी 104 वार्डों में जीत हासिल करने में सफल रही. ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में समयबद्ध तरीके से चुनाव कराने और मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति नहीं देने की मांग की थी.