नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत NCR में तापमान 40 डिग्री के करीब है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी तापमान 40 डिग्री के पार रहने का अनुमान है. ऐसे में राजधानी के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से अभी निजात मिलने वाली नहीं है. वहीं इस भीषण गर्मी में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी रामलीला मैदान में महारैली करने जा रही है. इस रैली के लिए आम आदमी पार्टी के नेता लगातार रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
रामलीला मैदान में लगी कई हजार कुर्सियां:रामलीला मैदान में महारैली को लेकर आम आदमी पार्टी ने भव्य पंडाल लगाया है. इसके साथ ही पंडाल में लोगों के बैठने के लिए कई हजार कुर्सियां लगाई गई है. मैदान के एंट्री गेट तक कुर्सी लगाने की प्लानिंग की गई है. गर्मी से निजात दिलाने के लिए बड़े बड़े कूलर और पंखे लगाए गए हैं. इसके साथ ही पानी की व्यस्था भी की गई है. वहीं टॉयलेट और प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए अलग से पंडाल तैयार किया गया है.
केजरीवाल करेंगे रैली को संबोधित:दिल्ली के लोगों के लिए जहां बैठने के लिए उचित व्यस्था की जा रही है. वहीं रामलीला मैदान में एक भव्य स्टेज तैयार किया गया है. यहां दो दर्जन से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई है. गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलर लगा दिए गए हैं. यहां से महारैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि अन्ना आंदोलन के बाद करीब 13 साल बाद केजरीवाल किसी रैली को संबोधित करेंगे.
लाखों लोगों के आने का अनुमान:दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि इस महारैली में दिल्ली से लाखों लोग पहुचेंगे. इसके लिए यहां सभी व्यस्था कर ली गई है. यहां मेडिकल की एक टीम, पानी की भरपूर व्यस्था, टॉयलेट, पंखे कूलर लगा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह रैली सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी.