नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाले मामले में CBI के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने के विरोध में धरना दे रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को रविवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसमें संजय सिंह, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, कैलाश गहलोत, आदिल अहमद खान, पंकज गुप्ता और पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो आर्कबिशप रोड पर धरने में शामिल हुए थे, आप नेताओं की नजरबंदी से पहले ही वहां से चले गए थे. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि पुलिस ने सभी मंत्रियों और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. हम यहां शांति से बैठे थे, लेकिन पुलिस ने हम सभी को अवैध रूप से गिरफ्तार किया है.
AAP नेताओं ने बोला हमलाः वहीं, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस ने हमें शांति से बैठने के लिए गिरफ्तार किया है और हमें किसी अज्ञात स्थान पर ले जा रही है ... यह कैसी तानाशाही है? मंत्री आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर हमला करते हुए दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार डर गई है. यही कारण है कि आप के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है.
1500 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1,500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. राय ने एक ट्वीट में कहा कि इनमें से 1,379 लोगों को विभिन्न थानों में रखा गया है और अन्य को बसों में ले जाया गया. इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके में विधायक संजीव झा सहित आप के कई सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था.