दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Protest against CBI summons to Kejriwal: AAP के 1500 नेता-कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया - AAP leaders protest

शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ जारी है. वहीं आप के शीर्ष नेता राघव चड्ढा, संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज आदि ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

CBI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
CBI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

By

Published : Apr 16, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 4:28 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाले मामले में CBI के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने के विरोध में धरना दे रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को रविवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसमें संजय सिंह, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, कैलाश गहलोत, आदिल अहमद खान, पंकज गुप्ता और पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो आर्कबिशप रोड पर धरने में शामिल हुए थे, आप नेताओं की नजरबंदी से पहले ही वहां से चले गए थे. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि पुलिस ने सभी मंत्रियों और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. हम यहां शांति से बैठे थे, लेकिन पुलिस ने हम सभी को अवैध रूप से गिरफ्तार किया है.

AAP नेताओं ने बोला हमलाः वहीं, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस ने हमें शांति से बैठने के लिए गिरफ्तार किया है और हमें किसी अज्ञात स्थान पर ले जा रही है ... यह कैसी तानाशाही है? मंत्री आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर हमला करते हुए दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार डर गई है. यही कारण है कि आप के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है.

AAP का CBI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन.

1500 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1,500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. राय ने एक ट्वीट में कहा कि इनमें से 1,379 लोगों को विभिन्न थानों में रखा गया है और अन्य को बसों में ले जाया गया. इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके में विधायक संजीव झा सहित आप के कई सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था.

CBI पर भाजपा का नियंत्रण: केजरीवाल रविवार को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे. केजरीवाल के साथ उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री और आप सांसद सीबीआई कार्यालय गए थे. केजरीवाल ने सीबीआई कार्यालय के बाहर कहा, "मैं सभी सवालों का जवाब दूंगा. सीबीआई पर भाजपा का नियंत्रण है." सीबीआई के सामने पेश होने से पहले केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में महात्मा गांधी को उनके स्मारक, राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के समर्थन में धरने पर बैठे पंजाब के सीएम भगवंत मान, सांसद और मंत्री भी पहुंचे

पूछताछ के बाद अगले कदम पर चर्चा:केजरीवाल को सीबीआई ने 14 अप्रैल को समन भेज कर 16 तारीख को पुछताछ के लिए बुलाया था. केजरीवाल ने अपने आवास से निकलने से पहले कहा, "कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि भारत विकसित हो. मैं (केजरीवाल) उन ताकतों को बताना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा." इससे पहले रविवार को केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेताओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक केजरीवाल के आवास पर हुई. जानकारी के मुताबिक रविवार को सीबीआई द्वारा केजरीवाल से पूछताछ के बाद अगले कदम पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.

ये भी पढ़ें:PMs degree case: प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला, गुजरात की अदालत ने केजरीवाल, संजय सिंह को सम्मन जारी किया

Last Updated : Apr 16, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details