दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP नेता ने कहा: हमने लगाए पोस्टर, हमें गिरफ्तार करो, कार्यकर्ताओं को नहीं - पीएम मोदी वैक्सीन पोस्टर

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे पोस्टर लगे हैं, जिनपर लिखा है 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' ये पोस्टर लगाने वालों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने कहा है कि ये पोस्टर हमने लगवाए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी के दो प्रमुख नेताओं ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार करना हो, तो हमें करें.

aap on vaccination poster issue
दिल्ली पीएम मोदी पोस्टर

By

Published : May 16, 2021, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना की गम्भीर स्थिति के बीच वैक्सीनेशन के मुद्दे पर सियासत जारी है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे पोस्टर लगे हैं, जिन पर विदेशों में वैक्सीन भेजने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाया गया है. इन पोस्टर्स पर लिखा है, 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' दिल्ली पुलिस ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार कर रही है.

पोस्टर मुद्दे पर बोले आप नेता...

'आम आदमी पार्टी ने लगवाए पोस्टर्स'

इस मामले में अब तक 25 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने कहा है कि ये पोस्टर आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाए जा रहे हैं. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि देश बुरे दौर से गुजर रहा है. ऑक्सीजन और अस्पताल के अभाव में लोग मर रहे हैं और दूसरी तरफ कोरोना से बचाव वाली वैक्सीन मोदी सरकार ने विदेशों को भेज दी.

यह भी पढ़ेंः-PM मोदी की आलोचना वाले पोस्टर चिपकाने का मामला, दिल्ली पुलिस ने 25 को किया गिरफ्तार

'हमें गिरफ्तार करें, गरीब कार्यकर्ताओं को नहीं'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि इसे लेकर हमने पोस्टर में सवाल उठाया था कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री ने हमारे बच्चों, युवाओं को लगने वाली वैक्सीन दूसरे देशों में भेज दी और यही पोस्टर लगाने पर हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि ये पोस्टर हमने लगाए हैं, अगर दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार करना हो, तो हमें करें, गरीब कार्यकर्ताओं को नहीं.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ऊपर से है आदेश

आम आदमी पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कोंडली विधानसभा के भी लोग हैं. कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पोस्टर लगाने वाले गरीब, कमजोर लोगों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस से जब हमने से लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि ऊपर से आदेश आया है.

'आगे भी लगाते रहेंगे ऐसे पोस्टर्स'

कुलदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस कह रही है कि गृह मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर कहा गया है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस सिर्फ हमारे लोगों को ही गिरफ्तार नहीं कर रही है, बल्कि पोस्टर्स भी फाड़ रही है, जो काम एमसीडी का था, वो काम अब दिल्ली पुलिस खुद कर रही है. कुलदीप ने कहा कि हम आगे भी ऐसे पोस्टर्स पूरी दिल्ली में लगाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details