दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP का बीजेपी पर हमला, पूछा: क्या आइसक्रीम है ऑक्सीजन जिसे केजरीवाल खा गए - दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट पर राजनीति

ऑक्सीजन के मामले पर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम लगातार जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता भी एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने केंद्र और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है.

Sanjay Singh attack on Centre in oxygen case
संजय सिंह

By

Published : Jun 27, 2021, 12:20 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक कमेटी की रिपोर्ट के हवाले से भाजपा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने अपनी ऑक्सीजन की जरूरत 4 गुना ज्यादा बताई, जिससे ना सिर्फ किल्लत पैदा हुई, बल्कि 12 राज्यों में सप्लाई प्रभावित हुई. इसे लेकर भाजपा की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी की जाने लगी.

'जब तीन लाख केस आए तब रैली कर रहे थे पीएम'

आम आदमी पार्टी ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट ही नहीं है, फिर शुरू हुआ इस मामले पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा संवेदनहीन पार्टी है. जब देश में तीन लाख केस आ रहे थे, तब प्रधानमंत्री बंगाल में रैली कर रहे थे.

AAP का बीजेपी पर हमला
'सुप्रीम कोर्ट के नाम पर बोल रहे झूठ'संजय सिंह ने कहा कि जब करोना मौत का तांडव मचा रहा था हर तरफ लाशें थीं, तब प्रधानमंत्री रैली में कह रहे थे कि उन्हें लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि तब अरविंद केजरीवाल अस्पतालों से ऑक्सीजन के लिए आए SOS कॉल देख रहे थे, अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचा रहे थे. उन्होंने कहा, मैं हैरान हूं कि ये सुप्रीम कोर्ट के नाम पर झूठ बोल रहे हैं.जब आप चुनावी रैली कर रहे थे मैं अपने दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा: CM केजरीवाल'क्या झूठ बोल रहे थे ऑक्सीजन मांगने वाले अस्पताल'दूसरी लहर के दौरान कोरोना की पिक में अस्पतालों से आ रहे ऑक्सीजन के SOS कॉल का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि क्या तब अस्पताल झूठ बोल रहे थे, क्या वे पत्रकार झूठ बोल रहे थे, जो ऑक्सीजन के लिए ट्वीट कर रहे थे, क्या वे माताएं झूठी थीं, जो अपने बेटों के लिए ऑक्सीजन मांग रही थीं. संजय सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन के कारण जिनकी मौत हो गई यह उनका अपमान है.ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट: केजरीवाल सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा मांगी ऑक्सीजन'निचले स्तर की राजनीति कर रही भाजपा'संजय सिंह यहां तक कहा कि क्या ऑक्सीजन कोई आइसक्रीम है, जो अरविंद केजरीवाल खा रहे थे. वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इस मुद्दे पर कहा कि भाजपा निचले स्तर की राजनीति कर रही है और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस कमेटी में दिल्ली सरकार के भी लोग थे, लेकिन उनकी राय को महत्व ही नहीं दिया गया.'सच पर हमेशा के लिए नहीं डाल सकते पर्दा'गोपाल राय ने कहा कि मौत का जो मंजर लोगों ने देखा, वह किसी से छुपा नहीं है और यह भी नहीं छुपा है कि किस तरह अरविंद केजरीवाल 24 घंटे उस समय ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे. भाजपा यह सब नहीं देख पाई, क्योंकि उनके नेता उस समय बंगाल के चुनाव में लगे थे. गोपाल राय ने कहा कि सच पर हमेशा के लिए पर्दा नहीं डाला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details