नई दिल्लीःदिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी की सरकार आप सरकार से डर गई है, इसलिए इस तरह की ओछी हरकत पर उतर आई है.
बता दें, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि सीबीआई ने कल फिर बुलाया है. मेरे खिलाफ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताकत लगा रखी है. घर पर रेड, बैंक लॉकर की तलाशी, कहीं भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है. ये उसे रोकना चाहते हैं. मैंने इन एजेंसियों को जांच में पूरा सहयोग किया है और आगे भी करूंगा.
वहीं इसके बाद, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि सीबीआई और ईडी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डरी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें दोबारा से बुलाया जा रहा है. केंद्र सरकार के पास करने के लिए कुछ काम नहीं है. जब मौका मिलता है, तब नोटिस भेजकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान किया जाता है.