नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज से बीजेपी निगम पार्षद मनोज महलावत के रिश्वतखोरी मामले में पकड़े जाने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजधानी दिल्ली में एमसीडी द्वारा रिश्वतखोरी का अभियान चलाया जा रहा है, और इसमें यह संभव नहीं है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इसकी जानकारी न हो.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी शासित एमसीडी पर लगाए आरोप उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में यदि कोई भी व्यक्ति अपना घर बनवाता है. तो उसे एमसीडी को पैसा देना ही पड़ता है. बिना रिश्वतखोरी के राजधानी में कोई भी व्यक्ति अपने घर की एक ईंट तक नहीं लगवा सकता. यदि वह व्यक्ति किसी से इसकी शिकायत करता है, तो जीवन भर वह अपना घर नहीं बनवा पाता. एमसीडी उसका घर नहीं बढ़ने देती इसीलिए मजबूर होकर उसे रिश्वत देनी पड़ती है.
आम आदमी पार्टी ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप
सौरभ भारद्वाज ने सीबीआई द्वारा मनोज महलावत की गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कल शाम 7 बजे सीबीआई द्वारा जाल बिछाकर रंगे हाथों बीजेपी के निगम पार्षद को गिरफ्तार किया गया. जिसमें पार्षद 10 लाख रुपये की घूस लेते हुए पकड़े गए. हालांकि इसकी जानकारी न तो मीडिया तक पहुंची और न ही सीबीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में यह बताया गया कि निगम पार्षद को उन्होंने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
'हमसे एमसीडी की रिश्वत लेने की शिकायत करें'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी में एमसीडी द्वारा भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. इसके आगे मजबूर होकर हर एक दिल्लीवासी, जब अपना घर बनवाता है तो उसे मजबूर होकर एमसीडी को लाखों रुपये रिश्वत के रूप में देने पड़ते हैं. अगर वो रिश्वत नहीं देते, तो आगे उनका घर नहीं बन पाता, इसके डर से वह उसकी शिकायत भी नहीं कर पाते. लेकिन आम आदमी पार्टी उन्हें विश्वास दिलाती है कि वह, हमसे शिकायत करें, उनकी हर संभव मदद की जाएगी.