नई दिल्ली:रविवार, 26 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लिया था. अब दिल्ली पुलिस ने इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने में करीब 22 घंटे रखने के बाद छोड़ दिया है. हिरासत से बाहर आते ही सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार मे मंत्री गोपाल रॉय ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि ''सिसोदिया को गिरफ्तार करना केंद्र सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई है. दूसरी ओर मोदी जी के मित्र गौतम अडानी है, जिन्होंने लाखों-करोड़ रूपए का घोटाला किया है, लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने कहा 'मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते है? आपके पास हिम्मत नहीं है कि अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकें. मोदी की सरकार अडानी का नौकर है, लेकिन आम आदमी पार्टी उनसे नहीं डरती. जितना जेल में डालना है डालिए, लेकिन आपके (केंद्र सरकार) भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे''.
वहीं केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि '' मनीष सिसोदिया की जिस तरह से गिरफ्तारी हुई है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या देश में लोकतंत्र (Democracy) खत्म हो चुका है? उन्होंने कहा मोदी सरकार भले ही हमारे सभी मंत्रियों को गिरफ्तार कर लें, लेकिन उसके बाद भी केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेंगी.