दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

योगी जी, मैं लखनऊ के हजरतगंज थाने आ जाऊंगा: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि वह तो गिरफ्तारी देने को तैयार थे, लेकिन लखनऊ पुलिस बयान लेने को भी तैयार नहीं है.

AAP leader sanjay singh targeted cm yogi over lucknow police back in recording
CM योगी पर संजय सिंह का तंज

By

Published : Sep 20, 2020, 10:18 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने समाज से जुड़ा मुद्दा उठाने पर मेरे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा था कि यूपी सरकार तानाशाही नीति अपना रही है. इसी को लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-

योगी जी मैं तो गिरफ्तारी देने को तैयार था. आप बयान लेने को भी तैयार नहीं, कोई बात नहीं सदन का सत्र खत्म होने के दो दिन बाद मैं लखनऊ के हजरतगंज थाने आ जाऊंगा.

'योगी सरकार के खिलाफ नहीं बैठूंगा चुप'

पिछले दिनों ही ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान संजय सिंह ने कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बता देना चाहता हूं कि संजय सिंह किसी से डरने वाला नहीं है. मैं आ रहा हूं 20 तारीख को लखनऊ में अपनी गिरफ्तारी देने. सुबह 9 बजे राज्यसभा के सभापति को सूचित करके मैं लखनऊ के लिए निकलूंगा. जहां मैं अपनी गिरफ्तारी दूंगा. मैं उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहता हूं कि जितने मुकदमे लिखने हैं मेरे खिलाफ लिख लो. लेकिन मैं योगी सरकार के खिलाफ चुप नहीं बैठूंगा. वहीं उन्होंने फिर से एक ट्वीट करते हुए लिखा-

आओ जेल भरे, योगी सरकार से लड़े

राज्यसभा में हंगामे के बाद लखनऊ पुलिस ने उठाया कदम


दरअसल, संजय सिंह पर राजद्रोह की धारा में मुकदमा कराए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान सांसदों ने देशद्रोह कानून का दुरुपयोग बंद करने की मांग की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि लखनऊ पुलिस ने राज्यसभा में हंगामे के बाद यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details