दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP सांसद संजय सिंह को फोन पर मिली मारने धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - संजय सिंह को मिली जिंदा जलाने की धमकी हिंदू वाहिनी

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को कथित धमकी मिली है. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मामले को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है.

AAP leader Sanjay Singh
AAP सांसद संजय सिंह

By

Published : Jan 18, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि उनके सहयोगी को फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. संजय सिंह ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

संजय सिंह ने किया ये ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, “@CPDelhi संज्ञान लें, मोबाइल नंबर 7288088088 से मेरे सहयोगी के फोन नंबर पर फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा ‘मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूं संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दूंगा’ ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नही ‘जला दो या मार दो’.”

शिकायत कराई दर्ज

संजय सिंह ने बताया कि कई बार कॉल करके धमकी दी जा रही है. इसे लेकर उन्होंने नार्थ एवेन्यू थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि उनकी शिकायत को ध्यान में रखते हुए फिलहाल छानबीन की जा रही है.

AAP सांसद संजय सिंह ने दर्ज कराई शिकायत

अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार, संजय सिंह आप पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही राज्यसभा के सांसद हैं. उन्होंने 18 जनवरी को नॉर्थ एवेन्यू थाना एसएचओ को एक लिखित शिकायत दी है. इस शिकायत में उन्होंने बताया है कि उन्हें बार-बार अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रही है.

सोमवार सुबह एक नंबर से कई बार उनके मोबाइल नंबर पर कॉल की जा रही थी. उन्होंने इस नंबर से जब कॉल नहीं उठाया तो उनके सहयोगी अजीत त्यागी के मोबाइल नंबर पर कॉल डाइवर्ट हो गई. शाम लगभग 4 बजे अजीत त्यागी ने जब कॉल अटेंड किया, तो उस व्यक्ति ने उन्हें बहुत अपशब्द कहे. उसने धमकी देकर कहा कि संजय सिंह को बता देना कि " मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूं और संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर जला दूंगा".

ये भी पढ़ें:-संजय सिंह का दावा, हिंदू वाहिनी के सदस्य ने दी जिंदा जलाने की धमकी

शिकायत की जांच कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि सांसद संजय सिंह की तरफ से उन्हें शिकायत मिली है जिसे लेकर छानबीन की जा रही है. इस शिकायत में उन्होंने जो मोबाइल नंबर दिया है उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि पता चल सके कि वह शख्स कौन है जो उन्हें धमकी दे रहा है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details