नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर वार करते हुए बीजेपी नेताओं पर सवाल खड़ा किया है.
बीजेपी नेता बताएं वो स्वयं कितना स्वदेशी इस्तेमाल करते हैं- संजय सिंह - fdi sanjay singh tweet
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर वार करते हुए गुरुवार को एक ट्वीट किया. उन्होने इस ट्वीट के जरिए बीजेपी नेताओं पर सवाल करते हुए लिखा की भाजपा के नेता बताएं वो स्वयं कितना स्वदेशी इस्तेमाल करते हैं
संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश की रक्षा जैसे संवेदनशील विभाग में 49 % विदेशी निवेश (FDI) हो या फिर रिटेल में 100% विदेश निवेश (FDI) की छूट देने वाली भाजपा सरकार अब स्वदेशी की बात कर रही है. भाजपा के नेता बताएं वो स्वयं कितना स्वदेशी इस्तेमाल करते हैं.'
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच देश के नाम 12 मई को चौथा संबोधन किया. उन्होंने इस दौरान दो बड़ी घोषणाओं के साथ ही देशवासियों से स्वदेशी यानी लोकल चीजों की खरीदारी करने पर जोर दिया.