नई दिल्ली: जिस समय से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगाई है. तब से दिल्ली की सियासत चरम पर है. आम आदमी पार्टी के नेता इस ममाले को लेकर लगातार केंद्र पर सवाल उठा रहे हैं. इसी कड़ी में अब आप सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी मोदी सरकार पर हमला करते हुए कई सवाल किए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केजरीवाल सरकार से इतनी नफरत क्यों करती है? लोकतंत्र में सत्ता पक्ष को विपक्षी दलों का सम्मान करना चाहिए. इतनी नफरत की दिल्ली की चुनी हुई सरकार को बजट पेश करने से रोक दिया गया. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है, यह दिल्ली की जनता के लिए ठीक नहीं है.
75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया:पत्रकारों ने जब मंत्री गोपाल राय से पूछा गया कि अब बजट कब पेश होगा? इस पर उन्होंने कहा कि अभी तक अप्रूवल नहीं आया है. जब अप्रूवल आएगा तब उस पर विचार किया जाएगा. ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को दिल्ली सरकार अपना बजट पेश करने वाली थी, लेकिन सोमवार देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि केंद्र ने दिल्ली द्वारा पेश किए जाने वाले बजट पर रोक लगा दिया है. जिसके बाद गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल कार्यालय व दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने इस पर अपनी बातें रखीं. बता दें कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक चुनी हुई सरकार को बजट पेश करने से रोका गया है.