दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र, कहा- किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि पंजाब सरकार राज्य की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए.

AAP leader Raghav Chadha writes letter to Punjab CM
राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र

By

Published : Jan 31, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी लगातार किसानों के आंदोलन के समर्थन में खड़ी है और तीनों कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग कर रही है. अब आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब सरकार से आंदोलनरत किसानों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है. राघव चड्ढा ने इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखा पत्र

सीएम कैप्टन को लिखा है पत्र
कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखे इस पत्र में राघव चड्ढा ने कहा है कि पंजाब के किसान बीते दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिनों सिंघु बॉर्डर पर झड़प देखने को मिली थी, जिसमें कई किसान घायल भी हुए. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि ये भाजपा के कार्यकर्ता थे.

'सुनिश्चित करें सुरक्षा'
इसका जिक्र करते हुए राघव चड्ढा ने कहा है कि भाजपा के लोग किसानों पर हमले कर रहे हैं और उन किसानों में ज्यादातर पंजाब के किसान हैं. राघव चड्ढा ने इस पत्र में कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसलिए दिल्ली-पंजाब की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पंजाब पुलिस की सुरक्षा दी जाए.

'भ्रमित कर रहे कांग्रेस नेता'
आपको बता दें कि इससे पहले जब आम आदमी पार्टी ने इसी मांग को लेकर पंजाब में आवाज उठाई थी, तब पंजाब कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि पंजाब पुलिस राज्य के बाहर जाकर सुरक्षा नहीं दे सकती है. इस मुद्दे पर भी राघव चड्ढा ने सवाल उठाया है. राघव ने इस पत्र में सीएम कैप्टन को संबोधित करते हुए कहा है कि आपके नेता भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड हिंसा: गुजरात से आई FSL की टीम ने ITO से साक्ष्यों को किया इकट्ठा

'सीएम के साथ दूसरे राज्यों में जाती है पुलिस'
राघव चड्ढा ने इस पत्र में लिखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री जब दूसरे राज्यों का दौरा करते हैं तो उनके साथ पंजाब पुलिस की सुरक्षा का पूरा काफिला चलता है. राघव चड्ढा ने सवाल किया है कि जब पंजाब पुलिस दूसरे राज्यों में जाकर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को की सुरक्षा कर सकती है, तो किसानों की सुरक्षा के लिए क्यों नहीं खड़ी हो सकती.

Last Updated : Jan 31, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details