नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी लगातार किसानों के आंदोलन के समर्थन में खड़ी है और तीनों कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग कर रही है. अब आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब सरकार से आंदोलनरत किसानों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है. राघव चड्ढा ने इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
सीएम कैप्टन को लिखा है पत्र
कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखे इस पत्र में राघव चड्ढा ने कहा है कि पंजाब के किसान बीते दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिनों सिंघु बॉर्डर पर झड़प देखने को मिली थी, जिसमें कई किसान घायल भी हुए. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि ये भाजपा के कार्यकर्ता थे.
'सुनिश्चित करें सुरक्षा'
इसका जिक्र करते हुए राघव चड्ढा ने कहा है कि भाजपा के लोग किसानों पर हमले कर रहे हैं और उन किसानों में ज्यादातर पंजाब के किसान हैं. राघव चड्ढा ने इस पत्र में कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसलिए दिल्ली-पंजाब की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पंजाब पुलिस की सुरक्षा दी जाए.