दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP डेलीगेशन को नहीं मिली करतारपुर जाने की इजाज़त, चड्ढा ने लगाया मैच फ़िक्सिंग का आरोप - पंजाब सरकार

करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के बाद आम आदमी पार्टी के डेलिगेशन को वहां जाने की इजाज़त नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी बिफर गई है.

करतारपुर कॉरिडोर
करतारपुर कॉरिडोर

By

Published : Nov 20, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्लीःकरतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के बाद आम आदमी पार्टी के डेलिगेशन को वहां जाने की इजाज़त नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी बिफर गई है. पार्टी के पंजाब प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि एक मैच फिक्सिंग के तहत चन्नी सरकार और मोदी सरकार ने मिलकर आम आदमी पार्टी को वहां जाने से रोका है. उन्होंने कहा कि ये गुरु का मामला था और इसमें भी ये दोनों सरकारें राजनीति कर रही हैं.

चड्ढा ने कहा कि अन्य लोगों की तरह आम आदमी पार्टी नेताओं ने भी सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में करतारपुर जाने के लिए अर्ज़ी दी थी. ये अर्ज़ी एक तरफ़ जहां केंद्र सरकार को दी गई थी, तो दूसरी तरफ़ सूबे की चन्नी सरकार को भी दी गई थी. मुझे बड़ा दुख है कि आम आदमी पार्टी को गुरु घर जाने की इजाज़त नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को इस परमिशन में कोई परेशानी नहीं आयी, जबकि आम आदमी पार्टी के नेताओं की अर्ज़ी को नामंज़ूर किया गया है. ये दिखाता है कि ये दोनों ही पार्टियां मैच फिक्सिंग की तरह काम करती है. दोनों पार्टियों का एकमात्र मक़सद पंजाब में आम आदमी पार्टी को रोकना है.

करतारपुर कॉरिडोर

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details