दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP का आरोप: भाजपा के इशारे पर पुलिस ने दर्ज की विधायकों पर FIR - दिल्ली पुलिस आप एमएलए एफआईआर

निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन के कारण आम आदमी पार्टी नेताओं पर हुए एफआईआर को पार्टी ने भाजपा से जोड़ दिया है और कहा कि उनके इशारे पर यह कार्रवाई हुई है.

aap leader press conference on fir on mla
आप एमएलए एफआईआर

By

Published : Oct 29, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एक प्रस्ताव के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सफाई कर्मचारियों के साथ बीते दिन एक प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के कारण आम आदमी पार्टी के चार विधायकों पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का यह भी आरोप था कि इन विधायकों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मारपीट की और इसमें एक एसीपी की उंगली भी टूट गई.

एफआईआर को लेकर 'आप' ने भाजपा पर साधा निशाना

चार विधायकों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस पूरे मामले में पार्टी के इन चारों विधायकों राखी बिड़लान, कुलदीप कुमार, रोहित मेहरौलिया और अखिकेश पति त्रिपाठी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि जब भाजपा शाषित निगम के प्रस्तावित काले कानून के विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे थे, उस समय भाजपा की शह पर दिल्ली पुलिस ने लाठियां चलाई और बर्बरता की.

'पार्टी नेताओं को पुलिस ने पीटा'

राखी बिड़लान का यह भी आरोप था कि पुलिस ने पार्टी नेता दुर्गेश पाठक और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की भी पिटाई की. उन्होंने कहा कि जब भाजपा वाले हमारे विरोध के आगे झुक गए और काला कानून नहीं थोप पाए, तब एफआईआर दर्ज करा दिया. कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि पिटाई भी हमारी हुई और उल्टा एफआईआर भी हमपर ही कर दिया.

'महिलाओं के साथ बर्बरता'

कुलदीप ने यहां तक कहा कि अगर हमारे दलितों और वाल्मीकि समाज के भाइयों के हितों की रक्षा होती है, तो हम जेल जाने को तैयार हैं. वहीं, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरौलिया ने कहा कि पुलिस की आड़ में भाजपा घटिया राजनीति कर रही है. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ बर्बरता की.

'कामयाब रहा संघर्ष'

मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने पुलिस के एफआईआर के आधार को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार में चुनाव हो रहा है, बड़ी बड़ी रैलियां हो रहीं हैं, यूपी में सभाएं हो रहीं हैं और दिल्ली में हमारे एक प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस को नियमों की अवहेलना दिख रही है. अखिलेश पति त्रिपाठी ने यह भी कहा कि भले हम चार विधायकों के खिलाफ एफआईआर हुआ हो, लेकिन हमारा संघर्ष कामयाब रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details