दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारत बंद के समर्थन में AAP, दिलीप पांडेय बोले- केंद्र वापस ले तीनों काले कानून - दिलीप पांडेय भारत बंद के प्रदर्शन में पहुंचे

आम आदमी पार्टी ने आज भारत बंद के समर्थन में डीडीयू रोड पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी नेता दिलीप पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र को तीनों काले कानून वापस लेने ही होंगे.

AAP leader Dilip Pandey said the central government should withdraw the black law
'केंद्र सरकार वापस ले तीनों काले कानून'

By

Published : Dec 8, 2020, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने की घोषणा की थी. पार्टी के कार्यकर्ता आज सैकड़ों की संख्या में पार्टी मुख्यालय पहुंचे और यहां से मार्च करते हुए आगे बढ़े. इनके हाथों में किसानों के समर्थन और तीन कानूनों के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं. इस प्रदर्शन में पार्टी के कई विधायक भी शामिल हुए.

'केंद्र सरकार वापस ले तीनों काले कानून'

'कानून वापस लेने की मांग'
इस प्रोटेस्ट मार्च के थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद ही पुलिस ने इन्हें रोक दिया. यहां सैकड़ों की संख्या में जमा हुए पार्टी कार्यकर्ता बैठकर नारेबाजी करने लगे. इनमें दिलीप पांडेय, सोमनाथ भारती और रोहित मेहरौलिया भी शामिल थे. इन सबकी मांग थी कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और किसानों की सभी मांगें सरकार माने.

'डर गई है केंद्र सरकार'
पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडेय ने यहां ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार किसानों को मिले आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के समर्थन से डर गई है. उन्होंने कहा कि यह आरोप नहीं सच्चाई है कि केंद्र की भाजपा सरकार के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details