नई दिल्ली:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बीते 5 साल में कोई काम नहीं किया.
अमित शाह के बयान पर आतिशी का पलटवार 'आतिशी ने दिया अमित शाह को जवाब'
इस बयान पर आतिशी ने कहा अमित शाह अब जनता के बीच जा रहे हैं, तो अब जनता ही उन्हें बताएगी कि केजरीवाल सरकार ने बीते 5 साल में क्या कुछ कार्य किए हैं.
बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवर इत्यादि के क्षेत्र में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए आतिशी ने कहा कि जनता ने आज मन बना लिया है कि दिल्ली में केजरीवाल ही रहेंगे. आज अरविंद केजरीवाल ही सबकी जुबान पर हैं.
'जनता के बीच जाने में 5 साल लग गए'
जनता के बीच जाकर छोटी-छोटी सभाएं करने के अमित शाह के फैसले पर आतिशी का कहना था कि उनका बहुत-बहुत स्वागत है. लेकिन दुख की बात यह है कि बीजेपी के नेताओं को जनता के बीच जाने में 5 साल लग गए.
'भटका रही भाजपा-कांग्रेस'
सीएए और एनआरसी पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड पर भी अमित शाह ने सवाल खड़ा किया था. साथ ही कांग्रेस की तरफ से भी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा गया कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र लेकर आए. इसे लेकर सवाल करने पर आतिशी का कहना था कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस मुद्दे पर जनता को भटका रहे हैं. मुद्दा यह है सबको आज मिलकर देश की अर्थव्यवस्था की चिंता करनी चाहिए.