दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP की SC/ST वोटों पर नजर! बैठक में 'मुफ्त बिजली' के मुद्दे पर मांग रहे वोट - राजेन्द्र पाल गौतम

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही AAP विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय है. मौका कोई भी हो, पार्टी के नेता जनता से वोट की अपील करने से नहीं चूकते.

राजेन्द्र पाल गौतम etv bharat

By

Published : Aug 4, 2019, 8:15 PM IST

नई दिल्ली: दलित समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने अपने आवास पर दलित समाज के बुद्धिजीवियों, एससी/एसटी वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. बैठक का उद्देश्य अनुसूचित जाति/जन जाति/ओबीसी/माइनॉरिटी समाज के लोगों को एकजुट करना था.

'आप' नेता राजेन्द्र पाल के भाषण के दौरान भी वोट बैंक की राजनीति साफ नज़र आई, जहां उन्होंने मुफ्त बिजली के नाम पर जनता को लुभाने की कोशिश की.

क्लिक कर देखें वीडियो

'AAP ने हर वादे को किया पूरा'
दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने आह्वान किया कि हमें फिर से ऐसी सरकार को मजबूती देनी है, जो सही मायनों में समाज के सभी वर्गों के हित के लिए काम कर रही है. राजेन्द्र पाल गौतम ने हाल की मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक ईमानदार सरकार है, जिसने अपने हर वादे को पूरा करके दिखाया है और अब बिजली बिल माफ करते हुए दिल्ली की आम जनता को मजबूत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details