नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने अपने स्थापना दिवस पर 'अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज' की शुरुआत की है. फेलोशिप का उद्देश्य देश के राजनीतिक परिवर्तन में युवाओं को शामिल करना है. यह फेलोशिप एक प्रभावशाली अनुभव और समान विचारधारा वाले लोगों का नेटवर्क प्रदान करेगी. राजनीतिक परिवर्तन के लिए अंबेडकर फेलोशिप का इरादा देश के युवाओं को क्षमताओं से लैस करना है, ताकि वह अपनी समस्याओं के समाधान खोज सकें और चुनावों का गहन अवलोकन कर सकें.
चयनित फेलोज को फील्ड कैंपेन, मीडिया व संचार एवं अनुसंधान और डेटा विश्लेषण के कार्य में शामिल किया जाना है. यह फेलोशिप 11 महीने के लिए होगी और काम करने का स्थान हाइब्रिड आधार पर होगा. रविवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आप' भारत के इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है. क्योंकि यह ईमानदार और शिक्षित लोगों की पार्टी है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप देश में कहां रहते हैं. अगर आप में भारतीय राजनीति को बदलने और भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाने का जज्बा है, तो यह फेलोशिप प्रोग्राम आपके लिए एक सुनहरा अवसर है.
फेलोशिप प्रोग्राम से फेलोज में पॉलिटिकल रीसर्च और प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा. इससे समान विचारधारा वाले लोगों और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छे संबंध बनेंगे और किसी की रीसर्च, क्रिटिकल थिंकिंग स्किल का इस्तेमाल करना और मुद्दों पर असर डालने के लिए कैंपेन चलाने का अनुभव होगा. साथ ही इससे इनोवेटिव समाधानों के लिए क्रिएटिविटी का प्रयोग होगा और चुनाव कैंपेन का प्रत्यक्ष अनुभव होगा.
चयनित फिलोज इन कार्यों में शामिल किए जाएंगे:
- फील्ड कैंपेन:मुद्दा-आधारित कैंपेन और संगठन-निर्माण गतिविधियाँ.
- मीडिया और संचार: सोशल मीडिया का प्रबंधन, सामग्री निर्माण, प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
- रिसर्च:राजनीतिक रिसर्च, आर्थिक रिसर्च, डेटा विश्लेषण