नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने बीजेपी का स्पेशल मेनिफेस्टो आग के हवाले किया. 'आप' ने बीजेपी के 2014 के घोषणा पत्र की प्रतियां जलाईं. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र की प्रतियां जलाई.
अरविंद केजरीवाल के साथ ही उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने भी भाजपा के घोषणा पत्र की प्रतियों को आग के हवाले किया.
केजरीवाल दिखे उग्र
पार्टी मुख्यालय में भाजपा का 2014 का स्पेशल मेनिफेस्टो जलाते हुए अरविंद केजरीवाल मनोज तिवारी नरेंद्र मोदी और हरीश खुराना के लिए कुछ ज्यादा ही उग्र दिखे. पूर्ण राज्य के मुद्दे पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कई भाजपा नेताओं का नाम लेते हए उनपर व्यक्तिगत तौर पर हमला किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने भाजपा के मेनिफेस्टो में वादा किया था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
मनोज तिवारी के प्रति उग्र होते हुए केजरीवाल ने कहा, तुम होते कौन हो दिल्ली को पूर्ण राज्य देने वाले, तुम्हारे बाप की दिल्ली है?
केजरीवाल ने जलाया बीजेपी का मेनिफेस्टो 'मोदी ने नहीं दी कुर्बानी'
केजरीवाल यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी और नरेंद्र मोदी के पिता जी ने कुर्बानी नहीं दी. कुर्बानियां शहीद भगत सिंह, असफाक उल्लाह खान ने दी है. इसके बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मदन लाल खुराना जी ने विधानसभा में कहा था कि मेरी औकात एक चपरासी से ज्यादा नहीं है.
वे दिल्ली को पूर्ण राज्य देने की हिमायती थे, लेकिन उनका बेटा एक सांसद के टिकट के लिए आज अपने पिता के साथ गद्दारी कर रहा है. उनकी आत्मा ऊपर आसमान से देख रही होगी तो आंसू बहा रही होगी.
अटल बिहारी वाजपेयी का भी किया जिक्र
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी खुद चाहते थे कि दिल्ली पूर्ण राज्य बने. इसके लिए संसद में बिल लेकर आए थे. आज भाजपा वाले पूरे देश में अटल जी का अस्थि कलश घुमा रहे हैं लेकिन अगर वाकई अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति सम्मान रखते हैं, इन्हें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना चाहिए.