दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Adani issue: अडानी मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने पर AAP ने जताई खुशी

अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आप नेता संजय सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष अडानी मामले की जांच करने की मांग कर रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है.

Etv BharatD
Etv BharaDt

By

Published : Mar 2, 2023, 5:17 PM IST

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जाहिर की खुशी

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अडानी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कोर्ट ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर अडानी के घोटालों की जांच करने का आदेश दिया है. यह सराहनीय फैसला है. उस कमेटी में पूर्व न्यायधीश को भी शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता जताई है.

पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुनकर भारत का प्रधानमंत्री बनाया. पूरा विपक्ष एक स्वर में कह रहा था कि अडानी का घोटाला पूरी दुनिया के कॉरपोरेट जगत का सबसे बड़ा घोटाला है और जेपीसी गठित कर जांच कराने का मांग कर रहा था. एलआईसी, एसबीआई में करोड़ों लोगों का पैसा डूब रहा है. सदन के पूरे सत्र के दौरान पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री से अडानी मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग करता रहा और मांग नहीं मानी गई. आगे संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री विपक्ष का गला दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं, लेकिन अडानी को बचाने के लिए एजेंसियों को काल कोठरी में बंद कर देते हैं और उस पर कोई कार्रवाई नहीं करते. यह पूरे देश ने देख लिया है.

आप सांसद ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह बात भी साफ हो गई कि विपक्षी दल का इस घोटाले की जेपीसी जांच की मांग. सदन में आवाज उठाना और आवाज दबाने पर नारेबाजी करना सौ फीसदी सही था. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के गठन की प्रक्रिया को निर्धारित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी ऐतिहासिक बताया है. सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के गठन की प्रक्रिया को निर्धारित करने का एक और ऐतिहासिक फैसला किया है, यह स्वागत योग्य फैसला है.

इसे भी पढ़ें:Cabinet Reshuffle: केजरीवाल कैबिनेट में नए मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति भवन पर टिकी नजर

अब प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तय करेंगे कि चुनाव आयोग में कौन बैठेगा. अभी चुनाव आयोग चुनाव की तारीख का ऐलान करने के लिए तब तक इंतजार करता है जब तक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की रैलियां और घोषणा नहीं हो जाए. चुनाव आयोग अभी यह सब देख कर चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है. इसीलिए लंबे समय से चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर आवाज उठ रही थी. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है कि चुनाव आयोग के गठन में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का एक सदस्य होगा, प्रधानमंत्री होंगे और मुख्य न्यायाधीश होंगे यह लोग मिलकर चुनाव आयोग का गठन करेंगे.

इसे भी पढ़ें:Waqf Board Case : अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, वक्फ बोर्ड मामले में कोर्ट ने दी जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details