नई दिल्ली:बुधवार को डीईआरसी की जन-सुनवाई में हंगामा देखने को मिला था. इस दौरान AAP और BJP के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था. मामले में अब 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कांफ्रेंस सौरभ ने कहा कि डीईआरसी की मीटिंग में विजेंद्र गुप्ता ने बदतमीजी की और उनके साथ जो लोग थे. उन्होंने हमारी महिला विधायकों के लिए काफी घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया. सौरभ ने कहा कि हमारे पास उनके नेताओं के वीडियो हैं, उनमें से कुछ वीडियो हमारे नेताओं ने ट्वीटर पर भी डाले हैं.
महिला विधायकों को किया अभद्र इशारा
सौरभ भारद्वाज ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुःख जताते हुए कहा कि विजेंद्र गुप्ता जी के साथ जो लोग थे, उन्होंने हमारी महिला विधायकों की तरफ अभद्र इशारा किया था. उनके भी वीडियो हमारे विधायक संजीव झा ने ट्विटर पर डाले हैं.
सभी राज्यों से सस्ती बिजली दिल्ली में
गौरतलब है कि देवेंद्र सेहरावत आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक थे, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया है. डीईआरसी की बैठक में जिस मुद्दों के कारण हंगामा हुआ, उनमें एक मुद्दा बिजली पर बड़ा हुआ सरचार्ज था.
जिसे खत्म करने की बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर चुके हैं. इसे लेकर जब संजीव झा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि दिल्ली के अंदर सभी राज्यों से सस्ती बिजली है, चाहे वो भाजपा शाषित हों या कांग्रेस शाषित.
'दूसरे राज्यों से खरीदतें हैं बिजली'
संजीव झा ने कहा कि हम बिजली उत्पादित नहीं करते हैं. हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बिजली खरीदते हैं. जहां 15 साल बीजेपी की सरकार थी. लेकिन हम उनके यहां से बिजली खरीद कर उनसे सस्ती कीमतों पर जनता को मुहैया कराते हैं. वे हमें बिजली बेच रहे हैं, लेकिन वे दिल्ली से करीब दोगुनी कीमत पर जनता को बिजली बेचते हैं.