नई दिल्ली:आर के पुरम विधानसभा मे वार्ड की तीनो सेटों पर आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया है. मुनिरका वार्ड से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राजबाला टोकस ने अपने निकटम प्रत्याशी बीजेपी की रमा टोकस को हराया है. वहीं आर के पुरम वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी तुलसी जोशी को हराया औऱ दिल्ली के सबसे पॉश इलाका वसन्त विहार यहां से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हिमानी जैन ने बीजेपी प्रत्याशी राजरानी को हराया. बता दें कि आर के पुरम विधानसभा मे दो सीट मुनिरका औऱ वसन्त विहार महिला सीट थी, जबकि आर के पुरम वार्ड जेनरल था. इससे पहले तीनो हीं सीट बीजेपी के कब्जे मे थी.
आर के पुरम विधानसभा पर पहले से ही आम आदमी पार्टी का कब्जा है औऱ यहां से प्रमिला टोकस विधायक हैं. लेकिन तीनो वार्ड मे बीजेपी का कब्जा था जो इस बार आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया. आर के पुरम विधानसभा की तीनों सीट में से वसंतविहार औऱ मुनिरका मे शुरू से हीं कांटे की टक्कर थी. लेकिन अंततः आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली.
ये भी पढ़ें:एमसीडी में जीत के बाद बोले केजरीवाल- सब मिलकर करेंगे दिल्ली का विकास
बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 से मुनेश राहुल शर्मा की हुई जीत