दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर के पुरम विधानसभा की तीनो सेटों पर आप का कब्जा - mcd election result of rk puram

आर के पुरम विधानसभा मे वार्ड की तीनो सेटों पर आप ने जीत हासिल की है. इससे पहले यहां बीजेपी की अच्छी पकड़ थी. (AAP has won all three wards of rk puram assembly)

d
d

By

Published : Dec 7, 2022, 8:13 PM IST

नई दिल्ली:आर के पुरम विधानसभा मे वार्ड की तीनो सेटों पर आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया है. मुनिरका वार्ड से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राजबाला टोकस ने अपने निकटम प्रत्याशी बीजेपी की रमा टोकस को हराया है. वहीं आर के पुरम वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी तुलसी जोशी को हराया औऱ दिल्ली के सबसे पॉश इलाका वसन्त विहार यहां से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हिमानी जैन ने बीजेपी प्रत्याशी राजरानी को हराया. बता दें कि आर के पुरम विधानसभा मे दो सीट मुनिरका औऱ वसन्त विहार महिला सीट थी, जबकि आर के पुरम वार्ड जेनरल था. इससे पहले तीनो हीं सीट बीजेपी के कब्जे मे थी.

आर के पुरम विधानसभा पर पहले से ही आम आदमी पार्टी का कब्जा है औऱ यहां से प्रमिला टोकस विधायक हैं. लेकिन तीनो वार्ड मे बीजेपी का कब्जा था जो इस बार आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया. आर के पुरम विधानसभा की तीनों सीट में से वसंतविहार औऱ मुनिरका मे शुरू से हीं कांटे की टक्कर थी. लेकिन अंततः आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली.

आर के पुरम विधानसभा की तीनो सेटों पर आप का कब्जा

ये भी पढ़ें:एमसीडी में जीत के बाद बोले केजरीवाल- सब मिलकर करेंगे दिल्ली का विकास

बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 से मुनेश राहुल शर्मा की हुई जीत

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 से मुनेश राहुल शर्मा की जीत हुई है. जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काउंटिंग सेंटर पर जश्न मनाते दिखाई दिए. जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल और फूलों के साथ मुनेश राहुल शर्मा का स्वागत किया.

दरअसल, यहां मनीष राहुल शर्मा की चुनावी लड़ाई सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी की उर्मिला राणा के साथ थी, जो पिछले कार्यकाल में निगम पार्षद भी रहे हैं. आम आदमी पार्टी लगातार कई वार्डों में जीत हासिल कर चुकी है, उन्हीं में से एक वार्ड नंबर 7 है. जहां पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर सी दौड़ गई.

कुल मिलाकर इस जीत को मनोज शर्मा ने जनता की जीत बताया और उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details