नई दिल्ली: अग्निवीर योजना में पंजाब के एक जवान की मौत को शहीद का दर्जा और सम्मान न देने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरा है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि अग्निवीरों को शाहिद का दर्जा न देना सेना को कमजोर करेगा. दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार अग्नि वीर के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक मदद देगी. उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा पर कई सवाल भी खड़े किए.
राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के मानसा जिले के शहीद अग्निवीर अमृतपाल 11 अक्टूबर 2023 को भारतीय सेवा में नाथ राजौरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के सतग ड्यूटी पर थे. वहां उनकी मृत्यु हो गई जब उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव कोटली लाया गया तो अग्नि वीर की सच्चाई जनता के सामने आई. जब अग्नि वीर योजना भारतीय जनता पार्टी लेकर आई थी तो कई आशंकाएं जाहिर की जा रहीं थी. आम आदमी पार्टी ने भी आशंकाएं जाहिर करते हुए कई महत्वपूर्ण सवाल किए थे लेकिन उसे समय भाजपा सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी.
राघव चड्ढा ने कहा कि जब अमृतपाल के पार्थिव शरीर को लेकर आया गया तो कोई भी सेना का यूनिट नहीं आया, सिर्फ एक हवलदार सिविल वर्दी में पार्थिव शरीर को प्राइवेट एंबुलेंस से लाया.सबसे चौंकाने वाली बात शाहिद को कोई भी सैन्य सामान नहीं दिया गया. इस अग्निवीर योजना के चलते उन्हें व उनके परिवार को कोई पेंशन नहीं दी जाएगी और शाहिद का दर्जा भी नहीं दिया जाएगा. पार्थिव शरीर उनके शरीर गांव पहुंचा तो केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से लोगों ने कई सवाल पूछे ऑन ड्यूटी मौत होने पर उन्हें क्यों सैन्य सम्मान नहीं दिया गया. क्या यह है अग्नि वीर योजना की सच्चाई.