दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मिशन 2020: तैयारियों में जुटी AAP, सांसद एनडी गुप्ता ने ली नेताओं की क्लास - Delhi

बैठक को संबोधित करते हुए एनडी गुप्ता ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और सभी को एक साथ काम करते हुए आगे बढ़ना है.

मिशन 2020: तैयारियों में जुटी AAP, सांसद एनडी गुप्ता ने ली नेताओं की क्लास

By

Published : Jul 13, 2019, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने पूर्व निगम प्रत्याशियों के साथ आज बैठक की.

मीटिंग में शामिल नेता

'कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार'

सांसद के साथ हुई इस बैठक में एसडीएमसी नेता विपक्ष किशनवती भी उपस्थित रहीं. इस बैठक में पूर्व उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में सांसद से मुलाकात की. इस बैठक में एनडी गुप्ता ने सुझाव और शिकायतें सुनीं और आगे सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने सभी से सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया.

बैठक को संबोधित करते हुए एनडी गुप्ता ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और सभी को एक साथ काम करते हुए आगे बढ़ना है. सभी सदस्य समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते हैं और सभी प्रत्येक क्षेत्र में समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. एनडी गुप्ता ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर विस्तार से बात की और सभी से दिल्ली के लिए अपने विजन को साकार करने के लिए काम करते रहने का आग्रह किया.

नेताओं के साथ सांसद एनडी गुप्ता

सक्रिय रहने का वादा

वहीं दक्षिणी दिल्ली निगम की नेता विपक्ष ने कहा कि वे एमसीडी से संबंधित किसी भी शिकायत को सुनने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सिविक सेंटर में अपने कार्यालय में उपलब्ध हैं. पार्टी के प्रति उन्होंने अपना समर्थन और आभार व्यक्त किया और कहा कि निगम जनता के हित में काम करता रहे, इसे लेकर हम हमेशा सक्रिय हैं और आगे भी रहेंगे.

इस बैठक के बाद सभी नेता सकारात्मकता से भरे दिखे और अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया. अब देखना यह होगा कि यह सकारात्मकता कब तक बनी रहती है, क्योंकि लोकसभा चुनावों से पहले भी ऐसी मीटिंग्स होती रही हैं और कार्यकर्ताओं में ऐसे जोश दिखते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details