नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने पूर्व निगम प्रत्याशियों के साथ आज बैठक की.
'कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार'
सांसद के साथ हुई इस बैठक में एसडीएमसी नेता विपक्ष किशनवती भी उपस्थित रहीं. इस बैठक में पूर्व उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में सांसद से मुलाकात की. इस बैठक में एनडी गुप्ता ने सुझाव और शिकायतें सुनीं और आगे सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने सभी से सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया.
बैठक को संबोधित करते हुए एनडी गुप्ता ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और सभी को एक साथ काम करते हुए आगे बढ़ना है. सभी सदस्य समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते हैं और सभी प्रत्येक क्षेत्र में समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. एनडी गुप्ता ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर विस्तार से बात की और सभी से दिल्ली के लिए अपने विजन को साकार करने के लिए काम करते रहने का आग्रह किया.