दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण को लेकर AAP ने पड़ोसी राज्यों को घेरा, कहा- सीएम पर दर्ज हो आपराधिक केस - मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक मुकदमा

दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं पिछले दो दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर हुआ है. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक ने प्रेस वार्ता की और पड़ोसी राज्यों की सरकारों को घेरा है.

AAP encircles neighboring states over pollution in delhi
प्रदूषण को लेकर AAP ने पड़ोसी राज्यों को घेरा

By

Published : Nov 17, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक लंबे समय से प्रदूषण के हालात बेहद भयावह हैं, लेकिन पिछले दो दिन की अगर बात करें तो इन हालातों में काफी बदलाव देखने को मिला है. जहां एक तरफ एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहतर हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को साफ हवा मिली है. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक ने प्रेस वार्ता की और पड़ोसी राज्यों की सरकारों को घेरा है.

प्रदूषण को लेकर AAP ने पड़ोसी राज्यों को घेरा.

दिल्ली एनसीआर में आज दिखा नीला आसमान

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने प्रेस वार्ता करके आरोप लगाया कि दोनों राज्यों ने पराली की घटनाओं पर कोई कदम नहीं उठाया. यही वजह है कि दिल्ली और एनसीआर वासियों को दम घोटू हवा में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि यह जो पिछले 2 दिन से बदलाव देखने को मिला है, वहीं पराली की घटनाओं में हुई भारी गिरावट के कारण है.

पराली जलाने की घटनाओं में पिछले 2 दिनों में आई भारी कमी

आतिशी ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों में पराली जलाने की घटनाओं में पंजाब के अंदर भारी गिरावट आयी है. जहां पर कुछ दिनों पहले तक रोजाना 5000 से भी ज्यादा घटनाएं दर्ज हो रही थी, वहीं पिछले 2 दिन में पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ा 500 तक भी नहीं छुआ है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर वासियों को एक बड़ी राहत मिली है.

हरियाणा और पंजाब में पराली के चलते दिल्लीवासियों को मिली दमघोटू हवा

आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट और एयर क्वालिटी कमीशन इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर करें. क्योंकि जहां पर एक तरफ दिल्लीवासी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ पराली जलाने की घटनाओं से बढ़े प्रदूषण ने इस बीमारी को तेजी से फैलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. ऐसे में दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details