दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली के लिए AAP का डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू - मंत्री गोपाल राय

मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ AAP की महारैली 11 जून को होगी. इसको लेकर सोमवार से दिल्ली में पार्टी ने डोर-टू-डोर कैंपेंन को शुरू कर दिया. इसके माध्यम से कार्यकर्ता दिल्लीवासियों से महारैली में शामिल होने की अपील करेंगे.

d
d

By

Published : Jun 5, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली की तैयारियां आम आदमी पार्टी ने तेज कर दी है. सोमवार को पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद रैली की तैयारियां तेज करने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी. कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेज शुरू कर अध्यादेश के खिलाफ होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.

मंत्री राय का कहना है कि रामलीला मैदान में होने वाली इस महारैली में मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता विरोध दर्ज कराएगी. आम आदमी पार्टी के अलावे इस रैली में अन्य विपक्षी दलों के कौन-कौन नेता शामिल होंगे, इस बाबत अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गोपाल राय कहते हैं कि संविधान ने हर नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया है और अगर कोई व्यक्ति या संस्था इस अधिकार को कुचलने की कोशिश करती है तो जनता को उसके खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करना होगा. महारैली के लिए रविवार को दिल्ली के दो हजार मंडलों पर महारैली की तैयारी को लेकर बैठक की थी.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी खारिज, पक्ष रखने नहीं पहुंचा कोई वकील

पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करेंगेःसोमवार यानि आज से डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू की गई है. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के सभी घरों में जाकर महारैली में आने के लिए निमंत्रण दिया. इसके लिए पार्टी के सभी उपाध्यक्षों को एक-एक लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है. गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई तेज करेंगे. देश के सर्वाेच्च न्यायालय ने फैसले के बाद भाजपा शासित केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलट दिया है.

ये भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: मेहंदी का रंग छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, दरभंगा की रूपा की कहानी रुला देगी

महारैली के लिए इनको मिली अहम जिम्मेदारी

  1. दिलीप पांडे- पूर्वी दिल्ली
  2. जरनैल सिंह- नई दिल्ली
  3. गुलाब सिंह- दक्षिण दिल्ली
  4. जितेंद्र तोमर- पश्चिम दिल्ली
  5. राजेश गुप्ता- पश्चिम उत्तर दिल्ली
  6. ऋतु राज झा- चांदनी चौक
  7. कुलदीप कुमार- उत्तर पूर्वी दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details