नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी मध्य प्रदेश इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द नई इकाई का गठन करेगी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. इससे पहले पार्टी ने हरियाणा इकाई को भी भंग कर दिया था.
गौरतलब है कि अब तक मध्य प्रदेश में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ही सक्रिय दिखाई दे रही थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर अपनी ओर से भी संकेत दे दिए हैं.
हरियाणा यूनिट भी हो चुकी है भंगः इससे पहले बुधवार को AAP ने अपनी हरियाणा यूनिट को भंग कर दिया था. वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने बताया था कि हरियाणा की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है. राज्य, अंचल, जिला, संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों सहित पार्टी के सभी पदों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में गांव और बूथ स्तर तक नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी. हरियाणा में 2024 के आम चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए पदाधिकारियों के निकाय को जिम्मेदारी दी जाएगी. संगठन का पूरा कायापलट किया जा रहा है.