नई दिल्लीः मंगोलपुरी इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले को लेकर दिल्ली की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं अब इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने बयान दिया है कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
दुर्गेश पाठक ने की सजा की मांग 'मिले कठोर से कठोर सजा'
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि उन्हें मंगोलपुरी में हुई हत्या की जानकारी मिली है. पुलिस का बयान भी उन्होंने पढ़ा है और आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारतीय कानून में जो भी कठोरतम सजा है वह सजा उन आरोपियों को मिलनी चाहिए. आम आदमी पार्टी यह भी कहना चाहती है कि इसे सांप्रदायिक रंग न दिया जाए. धार्मिक मामला न बनाया जाए और जो भी दोषी हो उसे फांसी की सजा दी जाए.
यह भी पढ़ेंः-मंगोलपुरी: आपसी झगड़े में BJP कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
मंगोलपुरी इलाके में कुछ युवकों ने बीजेपी कार्यकर्ता को चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान रिंकू शर्मा (26 वर्ष) के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है की हमलावरों व मृतक के बीच पहले से विवाद था.