नई दिल्ली:बीजेपी सरकार ने 08 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत बाजार में उपलब्ध पांच सौ और एक हजार के तमाम नए नोटों की मान्यता खत्म कर दी गई थी. राजग सरकार ने इसे कालाधन और भ्रष्टाचार पर बड़ा हमला बताया था.
विपक्ष ने की है नोटबंदी की आलोचना
हालांकि विपक्ष ने लगातार इस पर सवाल उठाया और इस फैसले की कामयाबी को संदेजनक बताया. सरकार ने दलील दी थी कि नोटबंदी से कालाधन रखने वालों पर प्रहार होगा, भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा और आतंकी वारदातों पर अंकुश लग सकेगा. लेकिन समय-समय पर नोटबंदी के ऊपर किया गया अध्ययन बताता है कि इसकी सफलता संदेहजनक ही रही है.
'आप' ने जारी किया व्यंग्यात्मक कार्टून
ताजा मामले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक कार्टून के जरिए बीजेपी के इस फैसले पर निशाना साधा है. कार्टून में पीएम मोदी मीडिया से मुखातिब हैं और उनकी पृष्ठभूमि में कुछ तस्वीरों के साथ नोटबंदी के नकारात्मक परिणामों से संबधित बातें लिखी हुई है.
नकारात्मक परिणामों पर बोला हमला
जैसे कि नोटबंदी की वजह से बैंकों में नोट बदलवाते हुए तकरीबन 150 लोगों की मौत हुई. खुदरा व्यापार करने वाले रेहड़ी-पटरी वाली 50 लाख नौकरियां खत्म हुई और देश ने इस दौरान उड़ी, पठानकोट, और पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले झेले. इसके अलावा कार्टून में मेहूल चौकसी, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे कारोबारियों द्वारा बैंक घोटाले की भी जिक्र किया गया है. जाहिर है कि तथ्यों के आधार पर आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर ये तीखा व्यंग्य है.
बीजेपी पर लगातार हमलावर केजरीवाल
आपको बता दें कि अस्तित्व में आने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के निशाने पर खासतौर पर बीजेपी ही रहती है. खुद अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी पर लगातार हमलावर रहते हैं और उनकी नीतियों की आलोचना करते रहते हैं.
ताजा राजनीतिक परिदृश्य की बात की जाए तो आम आदमी पार्टी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की दलील के साथ कांग्रेस के साथ गठबंधन की कवायद में लगी हुई है. परिणाम जो भी हो लेकिन आप द्वारा जारी ताजातरीन कार्टून नोटबंदी के पीएम के फैसले पर तथ्यपरक ढंग से तीखा हमला बोलती है.