दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

North MCD: बजट को लेकर विपक्ष का विरोध- 'जनता को धोखा देना जैसा' - नॉर्थ एमसीडी फाइनल बजट पार्षद विक्की गुप्ता

नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने संशोधन के साथ अपनी तरफ से फाइनल बजट पेश कर दिया है. ऐसे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और आम आदमी पार्टी के पार्षद विक्की गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बजट सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता को धोखा देने जैसा है.

councillor vicky gupta said that north mcd budget is like doing fraud with public
नॉर्थ MCD बजट को लेकर विपक्ष का वार

By

Published : Jan 24, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली:आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर उत्तरी दिल्ली नगर निगम(North MCD) में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने संशोधन के साथ अपनी तरफ से फाइनल बजट पेश कर दिया है. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और आम आदमी पार्टी के पार्षद विक्की गुप्ता ने साफ तौर पर कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर निगम में भाजपा की सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया है, वह सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता को धोखा देने जैसा है.

नॉर्थ MCD बजट को लेकर विपक्ष का वार

'भाजपा कर रही मनमानी'

विक्की गुप्ता ने कहा कि यह बजट सिर्फ एक आईवाश है और कुछ नहीं. दिल्लीवासियों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है. विपक्ष की भूमिका निभा रहे आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों को बजट के अंदर संशोधन के जरिए सम्मिलित तक नहीं किया गया है, जो यह दर्शाता है कि भाजपा किस तरह से अपनी मनमानी कर रही है.

ये भी पढ़ें:-गांधीनगर: घूस मांगने वाले अधिकारियों को पकड़वाने पर निगम पार्षद सम्मानित

देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के अंदर आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर पेश किए गए स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन के द्वारा बजट को लेकर आप पार्षद विक्की गुप्ता ने अपना ना सिर्फ विरोध दर्ज कराया बल्कि भाजपा शासित नगर निगम पर जमकर निशाना भी साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details