नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में प्रचंड जीत पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी है. पार्टी की ओर से बयान जारी कर तीन राज्यों में जीत के लिए बधाई दी है. साथ ही बयान में कहा गया है कि "उम्मीद है कि भाजपा अपने वादों पर खरी उतरेगी. आम आदमी पार्टी एक भी सीट पर विजय नहीं हासिल कर सकी है. आम आदमी पार्टी की ओर से तेलंगाना में कांग्रेस को भी जीत के लिए बधाई दी है.
पार्टी को ओर से बयान में कहा गया है कि हम लोगों की इच्छा के आगे समर्पण करते हैं. 6 दिसंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा अपने वादे पर खरी उतरेगी और 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' के तहत घर उपलब्ध कराएगी. हम यह भी उम्मीद करते है कि वादे के मुताबिक भाजपा 450 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध कराएगी. हमारी मांग है कि सस्ती एलपीजी पूरे देश के लिए उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इसे तीन राज्यों तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने तेलंगाना में कांग्रेस को शानदार जीत के लिए भी बधाई दी है.