नई दिल्ली:तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के घर पर ईडी की रेड के बाद उनकी गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने निंदा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा, "हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ईडी के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है. यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है. हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक टारगेट के शिकार हुए हैं."
मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी के घर पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी ने रेड की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि बुधवार सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. डीएमके के नेताओं का आरोप है कि बालाजी ने अपने परिसरों पर छापेमारी के बाद बेचैनी की शिकायत की थी.