नई दिल्लीः भलस्वा लैंडफिल साइट को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर भलस्वा लैंडफिल साइट की तुलना सिक्किम के कंचनजंघा, उत्तराखंड के नंदा देवी और कामेट पर्वत से की है.
'आप' का BJP शासित MCD पर तंज, भलस्वा लैंडफिल साइट की तुलना भारत के ऊंची चोटी से की! - mcd
भलस्वा लैंडफिल साइट को भारत के सबसे ऊंचे पर्वत में से एक बताते हुए 'आप' पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी पर तंज कसा है.
आम आदमी पार्टी ने तंज भरे लहजे में कहा कि सिक्किम के पास कंचनजंघा है, उत्तराखंड के पास नंदा देवी और कामेट पर्वत है तो दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल साइट है. बता दें कि दिल्ली की भलस्वाल लैंडफिल साइट लगभग 65 मीटर ऊंची हो गई है, जिसपर एमसीडी द्वारा कूड़े और मलबा डाला जाता रहा है.
वहीं केजरीवाल सरकार भाजपा शासित एमसीडी पर कूड़े की ढेर को लेकर लगातार हमलावर रही है और भाजपा को हमेशा याद दिलाती रहती है कि एमसीडी का उन्होंने सही से विकास नहीं किया. बता दें कि भलस्वा लैंडफिल साइट के कारण कई बार हादसे भी हुए हैं और कई लोगों की जान भी गई हैं.