नई दिल्ली: 2 साल बाद होने वाले नगर निगम के चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने सबसे युवा पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक को तीनों निगम का प्रभारी नियुक्त किया है. नेता विपक्ष से लेकर स्थाई समिति सदस्य के चुनाव में दुर्गेश पाठक की अहम भूमिका मानी जा रही है. ईटीवी भारत ने दुर्गेश पाठक से खास बातचीत की और जाना कि प्रभारी बनने के बाद निगम को लेकर उनकी क्या कुछ योजनाएं हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि एमसीडी भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है. कई योजनाओं के टेंडर पास होते हैं लेकिन वह योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पाती. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तीनों नगर निगम में पार्षदों की अध्यक्षता में छोटी-छोटी समितियां बनाई जाएंगी. जो नगर निगम के कामकाज पर नजर रखेगी और जहां कहीं भी गड़बड़ी मिलती है तो उसको लेकर आम आदमी पार्टी आंदोलन भी करेगी.