नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान एक बार फिर हंगामा हो गया. मारपीट तक हो गई. इसमें कई पार्षद को गंभीर चोटें आईं और कई घायल भी हो गए. आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के पार्षदों ने मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला कर दिया था, जिसके बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई. मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि तीन महिला सुरक्षाकर्मियों ने मेयर शैली को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आप विधायक आतिशी ने कहा, "जैसे ही बीजेपी को लगा कि वह हार रही है, उनके पार्षद स्टेज पर चढ़ गए और हमारे मेयर पर हमला कर दिया. एकीकृत एमसीडी की पहली महिला मेयर जान बचाने के लिए हाउस से बाहर गई और पुरुष पार्षदों ने उन्हें फिजिकली एसॉल्ट किया. जब चुनाव हार गए हो तब हार को मानो. आज वोटों की काउंटिंग से सब समझ में आ गया है कि एक वोट से हार गए हो तो आपने गुंडागर्दी शुरू कर दी. हमारी मेयर शैली ओबरॉय पर हमला किया. आतिशी ने कहा कि हम इसकी पुलिस में शिकायत करेंगे और पूरी कानूनी कार्रवाई करेंगे."
सदन से बाहर निकली AAP की महिला पार्षद ने कहा कि बीजेपी के पार्षदों ने गुंडागर्दी शुरू की. इसके बाद एमसीडी के सभी अधिकारी वहां से भाग निकले. हमारी मेयर को भी वहां से सुरक्षित निकाला गया. मतगणना के दौरान दिल्ली के मेयर ने एक वोट को अवैध घोषित कर दिया. स्थायी समिति में आप ने चार सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी आप की जीत को पचा नहीं पाई और उन्होंने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया.