नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इन दिनों महिलाओं के लिए मेट्रो डीटीसी बसें फ्री करने वाली योजना को लेकर रायशुमारी कर रहे हैं. पार्टी की तरफ से बताया गया कि अब तक ऐसी 200 जनसभाओं का आयोजन हो चुका है और करीब 95% लोग इस योजना के पक्ष में हैं.
फ्री यात्रा योजना को लेकर रायशुमारी कर रही है AAP 8 जून से चल रहा है अभियान
बता दें कि 7 जून को आम आदमी पार्टी ने फैसला किया था कि वो इस योजना के बारे में दिल्ली की आम जनता से रायशुमारी करेगी. इसी के मद्देनजर, पार्टी के सभी विधायक, निगम पार्षद और पार्टी की महिला विंग छोटी-छोटी जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर इस मुद्दे पर जनता का मत ले रहे हैं. 8 जून और 9 जून को मिलाकर अब तक लगभग 200 से अधिक जनसभाओं का आयोजन किया जा चुका है .
'केजरीवाल के फैसले से जनता खुश'
आम आदमी पार्टी का दावा है कि सर्वेक्षण के मुताबिक, दिल्ली की लगभग 95 फीसदी जनता मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस फैसले से बेहद खुश है. पार्टी का कहना है कि महिलाएं शत-प्रतिशत इस मुफ्त यात्रा योजना का समर्थन कर रही हैं. उनका मानना है कि इससे महिलाओं को यात्रा में सुरक्षित माहौल मिलेगा. गरीब परिवार की महिलाएं भी दूरदराज के क्षेत्रों में रोजगार के लिए आसानी से जा सकेंगी.
'सुझावों पर करेगी विचार'
आम आदमी पार्टी की रायशुमारी में इस योजना को सरल और सुगम बनाने को लेकर भी लोगों के काफी सुझाव आए हैं. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सरकार उन सुझावों पर विचार करेगी और इस मुफ्त यात्रा योजना को सफल बनाने में जो भी सुझाव सहयोगी होंगे उन्हें प्रस्ताव में शामिल किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी अपने छोटी-बड़ी 200 जन सभाओं के जरिए भले ही यह दावा कर रही हो कि दिल्ली की जनता उनके साथ है, लेकिन 8 जून को जिस तरह अरविंद केजरीवाल को इस मुफ्त यात्रा योजना को लेकर एक महिला के गुस्से का सामना करना पड़ा, वो आम आदमी पार्टी के लिए चिंता की बात हो सकती है.