दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

...तो हम दिल्ली में 30 साल कर देंगे शराब पीने की उम्र, AAP की BJP को चुनौती - शराब पीने की उम्र पर AAP की BJP को चुनौती

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वे अपने द्वारा शाषित राज्यों में शराब पीने की न्यूनतम उम्र सीमा को 25 साल करा दें. इसे लेकर वे केंद्र सरकार से कानून बनवा दें, तो हम दिल्ली में यह उम्र 30 साल कर देंगे.

Saurabh Bhardwaj
सौरभ भारद्वाज

By

Published : Mar 23, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सियासी रार मचा हुआ है. भाजपा और कांग्रेस केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार शराब पीने की न्यूनतम उम्र घटाकर दिल्ली के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलना चाहती है. इसे लेकर उठ रहे सवालों पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस पर भाजपा को घेरा है.

सौरभ भारद्वाज
भाजपा अपने राज्यों में करा दे 25 साल
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं भाजपा की हिपोक्रेसी से हैरान हूं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. सौरभ ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 21 साल है, जबकि गोवा में तो यह 18 साल है. सौरभ ने कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वे अपने द्वारा शाषित राज्यों में इस उम्र सीमा को 25 साल करा दें. इसे लेकर वे केंद्र सरकार से कानून बनवा दें, तो हम दिल्ली में यह उम्र 30 साल कर देंगे.
रेवेन्यू चोरी रोकने के लिए उठाया है कदम
भाजपा को निशाने पर लेटे हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये सवाल इसलिए उठा रहे हैं कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के बाद रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से पुलिस की वसूली कम हो जाएगी और ऊपर तक पैसे पहुंचने बन्द हो जाएंगे. इसलिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने यह कदम सिर्फ रेवेन्यू चोरी को रोकने के लिए उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details