नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा 2024 में एक बार फिर पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रही है. वहीं, भाजपा को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी 23 मार्च से दिल्ली के जंतर मंतर से मोदी हटाओ, देश बचाओ कैंपेन के साथ इसकी शुरुआत करने जा रही है. यह जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दी है.
उन्होंने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि कल आम आदमी पार्टी आजादी की लड़ाई में अपने क्रांतिकारी आंदोलन के माध्यम से सक्रिय शहीद भगत सिंह, राजगुरु के बलिदान दिवस के मौके पर जंतर मंतर पर सभा करने जा रही है. जिन स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्ष के बाद लोकतंत्र मिला, संसदीय प्रणाली मिली, चुनाव आयोग मिला, स्वतंत्र जांच एजेंसी और न्यायपालिका मिली, आज आजादी के 75 साल बाद उन सभी क्रांतिकारियों की कुर्बानी पर खतरा मंडराने लगा है. देश में अब चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से फैसला नहीं ले सकता है. सीबीआई, ईडी पिंजरे में कैद पक्षी की तरह हो गए हैं. भाजपा के नेता करोड़ों रुपए के साथ पकड़े जाते हैं, उन पर जांच एजेंसियां कार्रवाई नहीं करती है, लेकिन विपक्ष पर ईडी-सीबीआई के जरिए कारवाई कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें :Amritpal Singh Case: अमृतपाल के पक्ष में आया न्यूजीलैंड का सिख समुदाय, कई शहरों में लगाए गए समर्थन के पोस्टर