दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM Kejriwal Meeting: बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में AAP शामिल होगी या नहीं? फैसला आज - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएसी की मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि आम आदमी पार्टी विपक्ष की बैठक में शामिल होगी या नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 16, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग विपक्ष की बैठक से पहले बुलाई गई है. इसमें आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. बैठक में यह तय किया जाएगा कि बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में 'आप' को शामिल होना चाहिए या नहीं.

आप की पीएसी की मीटिंग में सभी नेता अपना पक्ष रखेंगे. इसके बाद सबकी सहमति ली जाएगी कि क्या हमें विपक्ष की बैठक में जाना चाहिए या नहीं? मीडिया के सवालों के जवाब में CM केजरीवाल ने कहा कि पीएसी की मीटिंग के बाद ही बताएंगे कि जाएंगे कि नहीं.

अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को कांग्रेस की ओर से विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है. बीते दिनों मिले इस आमंत्रण पर सीएम केजरीवाल ने कहा था कि कांग्रेस ने बुलाया है, अभी देखते हैं आगे क्या करना है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने कहा था कि वह अध्यादेश के मुद्दे पर हमारा समर्थन करेंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक समर्थन नहीं दिया है.

कांग्रेस दिल्ली अध्यादेश का करेगी विरोधः केजरीवाल एंड पार्टी ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि अगर कांग्रेस दिल्ली में केंद्र के द्वारा लाए गए काले अध्यादेश के मुद्दे पर आप का समर्थन नहीं करती है तो वह किसी भी विपक्ष की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे, जिसमें कांग्रेस की भागीदारी होगी. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कांग्रेस ने संसद में दिल्ली अध्यादेश का विरोध करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें :ADR Report: दिल्ली के 63 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज, CM केजरीवाल पर सबसे ज्यादा केस, देखें सूची

Last Updated : Jul 16, 2023, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details