नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और BJP के बीच गहमागहमी हो गई. सदन में AAP विधायक दुर्गेश पाठक जैसे ही इस मुद्दे पर बोलने के लिए खड़े हुए नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि दिल्ली विधानसभा में मणिपुर की चर्चा क्यों हो? यहां के मुद्दों पर बात होनी चाहिए.
इस पर पाठक ने कहा कि यह शर्म की बात है कि बीजेपी मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती है. विधानसभा में नारा भी लगाया, "मोदी तेरे राज में मणिपुर जल गया आग में" लेकिन इस मुद्दे पर विपक्ष का विरोध जारी रहा. हंगामा बढ़ने पर डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने भाजपा विधायक अभय वर्मा, ओपी शर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल बाजपेयी, मोहन सिंह बिष्ट को मार्शल आउट करने का आदेश दिया.
CM ऑफिस के बाहर प्रदर्शनः भाजपा विधायकों के मार्शल आउट होने पर नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत बचे हुए बीजेपी विधायक वॉकआउट कर गए. इसके बाद बीजेपी विधायक विधानसभा परिसर में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर काली टीशर्ट पहनकर दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
पांच बीजेपी को किया गया मार्शल आउटः AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने चर्चा शुरू करते हुए कहा कि जिस तरह बीजेपी के विधायक ने आज कहा कि मणिपुर उनके लिए मायने नहीं रखता, इस पर बीजेपी अपना स्टैंड क्लियर करें. 4 मई को भाजपा के शासन वाले मणिपुर में महिला के साथ अत्याचार हुआ है. लगभग 100 दिन हो गए मणिपुर में इंटरनेट बंद हुए. 10 दिन लग गए एफआईआर दर्ज होने में. मणिपुर की सरकार कहती है सुप्रीम कोर्ट में अब तक 55 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Manipur Crisis : I.N.D.I.A की 'पॉलिटिक्स', क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा मणिपुर ?
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि मणिपुर के लोग म्यामांर जा रहे हैं. विदेश यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौटे तो संसद में मणिपुर पर बोलने में 78 दिन लग गए. विपक्ष के सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. राज्यसभा के सांसद संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. चर्चा में भाग लेते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त, वंदना कुमारी, प्रीति तोमर ने कहा कि क्या यही है बीजेपी की डबल इंजन सरकार, सबसे ज्यादा दुख तो यह लगी कि फौज में काम करने वाले की पत्नी के साथ उनको नग्न करके घुमाया गया.